¡Sorpréndeme!

रात में नींद से उठकर ना जाएं पेशाब करने, जानें वजह | Boldsky

2020-10-08 9 Dailymotion

ईश्वर ने इंसान को बनाते समय उसके अन्दर कुछ और भी चीजों का विकास किया. जिसका अपना एक अलग ही कार्य होता है, और यदि हम अपने शरीर के उन यंत्रो का सही से प्रयोग न करें तो हमें कई बार खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है, बहुत बार तो गंभीर समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं जो हमारी मौत की वजह भी बन जाती हैं, और उन्हीं में से एक चीज है मल का त्याग करना | जी हाँ पेशाब करना हमारे लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है क्योंकि ऐसा करने से हमारे शरीर के अंदर मौजूद हानिकारक तत्व पेशाब के रूप में बाहर निकल जाते हैं लेकिन कई बार देखा जाता है की कुछ लोगो में ये आदत होती है की वो रात के समय में एक से दो बार पेशाब करने के लिए जरुर जागते है जो की हमारे सेहत के लिए बहुत ही हानिकारक है |आज हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से आधी रात के वक्त अचानक से पेशाब करने के लिए उठने वाले लोगों को ऐसा करने से होने वाले नुकसान के बारे में बताने वाले हैं। जिसके बारे में जानने के बाद आप भी रात के वक्त अचानक से पेशाब करने के लिए उठना बंद कर देंगे।

#RatMeBaarBaarPeshabAana #RatMeBaarBaarPeshabKarna